कॉलेजों में दो जनवरी तक छुट्टी
धनबाद. बड़ा दिन की छुट्टी को लेकर 24 दिसंबर से विभावि के तमाम अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज दो जनवरी तक बंद रहेंगे. कॉलेज बंद के दौरान भी पीके राय कॉलेज तथा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इग्नू की परीक्षा जारी रहेगी. यह जानकारी पीके राय कॉलेज इग्नू सेंटर को-ऑर्डिनेटर डॉ एलबी सिंह तथा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज […]
धनबाद. बड़ा दिन की छुट्टी को लेकर 24 दिसंबर से विभावि के तमाम अंगीभूत व संबद्ध कॉलेज दो जनवरी तक बंद रहेंगे. कॉलेज बंद के दौरान भी पीके राय कॉलेज तथा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इग्नू की परीक्षा जारी रहेगी. यह जानकारी पीके राय कॉलेज इग्नू सेंटर को-ऑर्डिनेटर डॉ एलबी सिंह तथा एसएसएलएनटी महिला कॉलेज इग्नू सेंटर की को-ऑर्डिनेटर संगीता गुप्ता ने दी. 300 रुपये आर्थिक दंड के साथ इग्नू में नामांकन 31 दिसंबर तक होगा. आवेदन फॉर्म सेंटर पर भी जमा किया जा सकता है.