अरूप चटर्जी से बातचीत
अपनी जीत के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकले श्री चटर्जी ने कहा कि यह जनता व कार्यकर्ता की जीत है, जिसने बीजेपी के सपने को खत्म कर दिया. जनता को जो वादा किया है, पूरा करेंगे. पानी की समस्या है, जिसे दूर करना प्राथमिकता है. पांच साल में विकास करके दिखायेंगे. जीत का अंतर […]
अपनी जीत के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकले श्री चटर्जी ने कहा कि यह जनता व कार्यकर्ता की जीत है, जिसने बीजेपी के सपने को खत्म कर दिया. जनता को जो वादा किया है, पूरा करेंगे. पानी की समस्या है, जिसे दूर करना प्राथमिकता है. पांच साल में विकास करके दिखायेंगे. जीत का अंतर चिंता का विषय है. पिछले एक साल में बीजेपी के प्रचार का असर रहा.