ननि के 150 दैनिक मजदूर हटाये गये

धनबाद: नगर निगम के 150 सफाई मजदूरों को गुरुवार को हटा दिया गया. इसके अलावा धनबाद अंचल के तीनों सफाई निरीक्षक गोरखनाथ, रमेश कुमार व अजरुन एवं 80 स्थायी सफाई कर्मी को झरिया, कतरास व छाताटांड़ अंचल में स्थानांतरित किया गया. सफाई निरीक्षकों को एक-एक ट्रैक्टर व दस-दस सफाई मजदूरों के साथ आठ वार्डो में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

धनबाद: नगर निगम के 150 सफाई मजदूरों को गुरुवार को हटा दिया गया. इसके अलावा धनबाद अंचल के तीनों सफाई निरीक्षक गोरखनाथ, रमेश कुमार व अजरुन एवं 80 स्थायी सफाई कर्मी को झरिया, कतरास व छाताटांड़ अंचल में स्थानांतरित किया गया. सफाई निरीक्षकों को एक-एक ट्रैक्टर व दस-दस सफाई मजदूरों के साथ आठ वार्डो में सफाई का निर्देश दिया गया है.

निर्देश के आलोक में सफाई निरीक्षकों व सफाई कर्मियों ने आज से अंचल में योगदान भी दे दिया. स्थानांतरण संबंधी नोटिस 28 अप्रैल (शनिवार) को ही जारी हुआ था. दैनिक मजदूरों के हटाये जाने का मामला गरमाने लगा है. मेयर-डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त के निर्णय को गलत बताया. कहा कि चूंकि पॉलिसी मैटर है. इसलिए एकल निर्णय नहीं लिया जा सकता.

राज्यपाल से की जायेगी शिकायत : मेयर इंदु देवी ने कहा कि दैनिक मजदूरों से संबंधित मामले को बोर्ड में निर्णय लेने की बात हुई थी. फिर नगर आयुक्त ने कैसे दैनिक मजदूरों को हटा दिया है. बोर्ड से बड़ा कोई नहीं है. बोर्ड की बैठक में ही दैनिक मजदूरों को रखने का निर्णय लिया गया था. इसलिए हटाने संबंधित प्रस्ताव भी बोर्ड की बैठक में पास होना चाहिए. मामले की शिकायत राज्यपाल व सलाहकार से की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version