हतोत्साहित नहीं है झाविमो

चित्र परिचय : 30 – पत्रकारों से बातचीत करते झाविमो नेता राजधनवार. झाविमो धनवार चुनाव परिणाम से हतोत्साहित नहीं है. उक्त बातें झाविमो नेता नंदलाल साहू ने कही. कहा कि चुनाव में हार-जीत होती है. इस हार से हमें सबक लेने और गलतियां सुधारने की जरूरत है. कहा कि हम हार कर भी क्षेत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 8:02 PM

चित्र परिचय : 30 – पत्रकारों से बातचीत करते झाविमो नेता राजधनवार. झाविमो धनवार चुनाव परिणाम से हतोत्साहित नहीं है. उक्त बातें झाविमो नेता नंदलाल साहू ने कही. कहा कि चुनाव में हार-जीत होती है. इस हार से हमें सबक लेने और गलतियां सुधारने की जरूरत है. कहा कि हम हार कर भी क्षेत्र की जन समस्याओं के लिए संघर्षरत रहेंगे और समस्या समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे. प्रखंड अध्यक्ष पवन साव ने कहा कि हम गरीब-गुरबों व किसानों के हक के लिए लड़ेंगे तथा बिजली समस्या को लेकर सड़क पर भी उतरेंगे. उन्होंने कहा कि बगैर किसी जाति समीकरण के हमारी पार्टी को 39,922 मत मिले. इससे स्पष्ट है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से काम किया है. श्री साव ने जनादेश को स्वीकार करते हुए जनता से अपील की कि सुख-दुख में सेवा के लिए हमें आवाज लगायें, हम तत्पर मिलेंगे. मौके पर यूसूफ आजाद, केदार साव, गजेंद्र सिंह यादव, रामदेव यादव, जिबरैल अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version