तालाब में डूबने से बच्चे की मौत
राजधनवार. धनवार के रोपामहुआ गांव में तालाब में नहाने के दौरान गांव के ही रोशन कुमार(13 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना बुधवार दो बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार रोशन मिरगी रोग से पीडि़त था. बुधवार दोपहर वह अकेले गांव के तालाब में नहाने गया था. घटना की जानकारी एक व्यक्ति ने परिजनों […]
राजधनवार. धनवार के रोपामहुआ गांव में तालाब में नहाने के दौरान गांव के ही रोशन कुमार(13 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना बुधवार दो बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार रोशन मिरगी रोग से पीडि़त था. बुधवार दोपहर वह अकेले गांव के तालाब में नहाने गया था. घटना की जानकारी एक व्यक्ति ने परिजनों को दी. कयास लगाया जा रहा है कि नहारे के क्रम में वह डूब गया और उससे उसकी मौत हो गयी.