profilePicture

महेंद्र मेमोरियल शतरंज आज से

धनबाद. धनबाद जिला शतंरज संघ की मेजबानी में महेंद्र मेमोरियल ओपन शतरंज प्रतियोगिता कल से डीएवी कोयला नगर में शुरु हो रही है. इसका उदघाटन 12.30 बजे मुख्य अतिथि सिम्फर के निदेशक डॉ अमलेंदु सिन्हा करेंगे. मौके पर झारखंड शथरंज संघ के अध्यक्ष नीरज मिश्रा, बीसीसीएल के केके सिंह व प्रचार्य केसी श्रीवास्तव भी मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 10:02 PM

धनबाद. धनबाद जिला शतंरज संघ की मेजबानी में महेंद्र मेमोरियल ओपन शतरंज प्रतियोगिता कल से डीएवी कोयला नगर में शुरु हो रही है. इसका उदघाटन 12.30 बजे मुख्य अतिथि सिम्फर के निदेशक डॉ अमलेंदु सिन्हा करेंगे. मौके पर झारखंड शथरंज संघ के अध्यक्ष नीरज मिश्रा, बीसीसीएल के केके सिंह व प्रचार्य केसी श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version