द्विपक्षीय सुरक्षा समिति ने लिया खदान का जायजा

फोटो मेल मेंपुटकी. डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह महाप्रबंधक कार्यालय में बुधवार को बीसीसीएल द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें स्कीन पर भूमिगत मुनीडीह खदान के आठ नंबर डीप पर स्थित नयी लोंगवाल मशीन की शिफ्टिंग, एसेबली स्टेशन आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इसके बाद सदस्यों ने खदान में भी जाकर सुरक्षा संबंधी वस्तुस्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 11:02 PM

फोटो मेल मेंपुटकी. डब्ल्यूजे एरिया मुनीडीह महाप्रबंधक कार्यालय में बुधवार को बीसीसीएल द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसमें स्कीन पर भूमिगत मुनीडीह खदान के आठ नंबर डीप पर स्थित नयी लोंगवाल मशीन की शिफ्टिंग, एसेबली स्टेशन आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. इसके बाद सदस्यों ने खदान में भी जाकर सुरक्षा संबंधी वस्तुस्थिति का जायजा लिया. कोयल इस्पात मजदूर पंचायत के आरपी सिंह ने लोंगवाल मशीनों को खदान में उतरने संबंधी केज की क्षमता की जांच एवं सुरक्षा पर बल दिया. मौके पर मुख्यालय से जीएम सुरक्षा सुरेंद्र सिंह, आर के रमन, बीके सिन्हा, नरेश राय के अलावा एसके मुखोपाध्याय (जीएम मुनीडीह) एरिया सेफ्टी मैनेजर राहुल सरकार, एस के कुंडू, ए मुस्तफी आदि, वहीं यूनियन प्रतिनिधियों में विंदेश्वरी प्रसाद, आरएस तिवारी, आरपी सिंह, एचएन चटर्जी, आनंदमयी पाल, गोपाल मिश्रा, आरके तिवारी आदि शामिल थे.