क्रिसमस पर रिलायबल का धमाका ऑफर

विज्ञापन की खबर धनबाद. क्रिसमस पर रिलायबल ने धमाका ऑफर की पेशकश की है. मारुति की स्वीफ्ट, डिजायर, अर्टिगा और रिट्ज मॉडल की खरीद पर 45 हजार की एसेसरिज मुफ्त का ऑफर है. यह ऑफर 26 तक बुकिंग और 31 दिसंबर तक डिलेवरी लेने पर ही मिलेगा. यह जानकारी मार्केटिंग हेड गोपाल चटर्जी ने दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 11:02 PM

विज्ञापन की खबर धनबाद. क्रिसमस पर रिलायबल ने धमाका ऑफर की पेशकश की है. मारुति की स्वीफ्ट, डिजायर, अर्टिगा और रिट्ज मॉडल की खरीद पर 45 हजार की एसेसरिज मुफ्त का ऑफर है. यह ऑफर 26 तक बुकिंग और 31 दिसंबर तक डिलेवरी लेने पर ही मिलेगा. यह जानकारी मार्केटिंग हेड गोपाल चटर्जी ने दी. बताया कि कंपनी ने कार खरीदने का सुनहरा अवसर दिया है. जनवरी में गाड़ी की कीमत में वृद्धि होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version