आइएसएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में बांटी पाठ्य सामग्री

फोटो मेल मेंपुटकी. इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग मुनीडीह की ओर से क्रिसमस के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के बीच कॉपी-किताब का वितरण किया गया. मुनीडीह के ग्रामीण क्षेत्र कारीटांड़, आमडीह, लालपुर, शहरपुरा, गरभूडीह, मुनीडीह बस्ती आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर बच्चों के बीच कॉपी, किताब, कलम व चॉकलेट बांटे. मौके पर विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 12:05 AM

फोटो मेल मेंपुटकी. इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग मुनीडीह की ओर से क्रिसमस के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के बीच कॉपी-किताब का वितरण किया गया. मुनीडीह के ग्रामीण क्षेत्र कारीटांड़, आमडीह, लालपुर, शहरपुरा, गरभूडीह, मुनीडीह बस्ती आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर बच्चों के बीच कॉपी, किताब, कलम व चॉकलेट बांटे. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य कौशल्या बोस, सी सिंह, एस खान, सुलोचना सिंह, कुमकुम शर्मा आदि उपस्थित थीं. डेफोडिल्स स्कूल में क्रिसमस सेलिब्रेशन पुटकी. पुटकी स्थित सैनिक मिशन स्कूल करकेंद स्थित डेफोडिल्स स्कूल में भी क्रिसमस सेलिब्रेशन में बच्चों ने खूब मस्ती की. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सविता पांडेय, तापस बनर्जी आदि उपस्थित थे.