उप मुखिया का निधन, शोक
धनबाद. नावाडीह की उप मुखिया मीना देवी का कोलकाता में इलाज के दौरान मंगलवार की रात निधन हो गया. खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. मीना देवी कोलकाता के कैंसर अस्पताल, ठाकुर पुकुर में भरती थीं. चिकित्सकों ने मौत का कारण ब्रेन ट्यूमर बताया था. निधन की सूचना पाकर बसपा नेता […]
धनबाद. नावाडीह की उप मुखिया मीना देवी का कोलकाता में इलाज के दौरान मंगलवार की रात निधन हो गया. खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी. मीना देवी कोलकाता के कैंसर अस्पताल, ठाकुर पुकुर में भरती थीं. चिकित्सकों ने मौत का कारण ब्रेन ट्यूमर बताया था. निधन की सूचना पाकर बसपा नेता त्रिवेणी दास घर पहुंचे व श्रद्धांजलि अर्पित की. ज्ञात हो कि 18 दिसंबर को उप मुखिया को लेकर जालान अस्पताल में काफी हो-हंगामा हुआ था. परिजनों का कहना था कि महिला की मौत हो गयी है. चिकित्सक बिल बढ़ाने के लिए मौत की घोषणा नहीं कर रहे हैं. वहीं चिकित्सकों का कहना था कि महिला मरी नहीं है. सीटी स्कैन के बाद पता चला की महिला को ब्रेन ट्यूमर है. इसके बाद महिला को कोलकाता रेफर किया गया था.