मो रफी के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर

धनबाद. समर्पित कला मंच की ओर से महान गायक मो. रफी के जन्म दिन पर बुधवार को पीएमसीएच में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कला मंच के कलाकारों ने चढ़-बढ़ कर भाग लिया. आयोजन में सचिव मो. हारून रसीद, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, मो. इरफान, सुनीता अश्क, मो. अमान सिद्दीकी, पंचम महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 12:05 AM

धनबाद. समर्पित कला मंच की ओर से महान गायक मो. रफी के जन्म दिन पर बुधवार को पीएमसीएच में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कला मंच के कलाकारों ने चढ़-बढ़ कर भाग लिया. आयोजन में सचिव मो. हारून रसीद, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, मो. इरफान, सुनीता अश्क, मो. अमान सिद्दीकी, पंचम महतो, साजिद सिद्दीकी, तनवीर आलम, सत्यम कुमार, आकाश रवानी, शुभम कुमार, मो आफताब आलम आदि का योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version