केंदुआ में प्रेमी ने बनाया प्रेमिका का एमएमएस
केंदुआः केंदुआ बाजार में एक युवती के एमएमएस को लेकर पूरे दिन चर्या के साथ माहौल गर्म रहा. मामले को लेकर केंदुआडीह पुलिस भी सक्रिय रही. बाजार के एक युवक को थाना पर बुलाकर घंटों पूछताछ के बाद शाम को उसे छोड़ दिया.थाना प्रभारी अहमद अली ने बताया कि युवक के खिलाफ किसी ने शिकायत […]
केंदुआः केंदुआ बाजार में एक युवती के एमएमएस को लेकर पूरे दिन चर्या के साथ माहौल गर्म रहा. मामले को लेकर केंदुआडीह पुलिस भी सक्रिय रही. बाजार के एक युवक को थाना पर बुलाकर घंटों पूछताछ के बाद शाम को उसे छोड़ दिया.
थाना प्रभारी अहमद अली ने बताया कि युवक के खिलाफ किसी ने शिकायत नहीं की है.इधर मामले को लेकर चर्चा है कि प्रेमी द्वारा ही प्रेमिका के साथ प्रेमालाप करते वीडियो तैयार किया गया था. यह उसके दोस्तों के हाथों लग गया व दोस्तो ने ही वीडियो क्लिप को प्रचारित कर दिया. युवती बीए की छात्रा है व प्रेमी उसका पड़ोसी है. दोनों शादी भी करना चाहता है.