रामनारायण मेमोरियल सीए बना चैंपियन

धनबाद. शुभम के अर्द्धशतक की सहायता से रामनारायण मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ने डीएसए की मेजबानी में आयोजित क्रिसमस कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.गोल्फ ग्राउंड में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में रामनारायण मेमोरियल सीए ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बनाये. शुभम ने 52 व गौरव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 9:04 PM

धनबाद. शुभम के अर्द्धशतक की सहायता से रामनारायण मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी ने डीएसए की मेजबानी में आयोजित क्रिसमस कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया.गोल्फ ग्राउंड में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में रामनारायण मेमोरियल सीए ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 130 रन बनाये. शुभम ने 52 व गौरव ने 19 रन बनाये. जगजीवन नगर की ओर से सौहेल अख्तर ने तीन, मोहित राय दो तथा सत्यम व सोहेल अंसारी ने एक- एक विकेट लिये. जवाब में जगजीवन नगर की टीम 16.5 ओवर में 86 रन ही बना सकी. मोहित राय ने 18, उदित व सोहेल ने 10-10 रन बनाये. रामनारायण सीए की ओर से आदित्य ने तीन व राहुल दो विकेट लिये. शुभम को मैन ऑफ द मैच व मोहित को मैन ऑफ सीरीज घोषित किया गया.

Next Article

Exit mobile version