इशांत, जयशील,अंधु का अभियान शुरु
धनबाद. इशांत कुमार, जयशील श्रीवास्ताव व अंधु पाठक ने डीएवी कोयला नगर मे चल रहे महेंद्र मेमोरियल जिला ओपन शतरंज के पहले दिन जीत दर्ज का अपना विजय अभियान शुरु किया. इसके अलावा अरुण आदित्य, आर्यन सागर, नितिन गोस्वामी ने भी अपने – अपने मैच जीते. इससे पहले इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिम्फर के निदेशक […]
धनबाद. इशांत कुमार, जयशील श्रीवास्ताव व अंधु पाठक ने डीएवी कोयला नगर मे चल रहे महेंद्र मेमोरियल जिला ओपन शतरंज के पहले दिन जीत दर्ज का अपना विजय अभियान शुरु किया. इसके अलावा अरुण आदित्य, आर्यन सागर, नितिन गोस्वामी ने भी अपने – अपने मैच जीते. इससे पहले इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिम्फर के निदेशक डॉ अमलेंदु सिन्हा ने किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल में देश की अच्छी पहचान है. डीएवी के प्रचार्या डॉ केसी श्रीवास्तव ने बच्चों के इस खेल के प्रति प्रोत्साहित किया. विशिष्ट अतिथि के के सिंह ने आयोजन समिति के हरसंभव सहायता देने का आस्वासन दिया. झरखंड शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने खिलाडि़यों को संबोधित किया. इससे पहले जिला संघ के सचिव अरबिंद सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. अध्यक्ष शशि नाथ तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.