इलेवन स्टार ने राजा स्पोर्टिंग को हराया
मनीष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामंेट शुरूभूली. मनीष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज गुरुवार को एमपीआइ मैदान में शांतिकुंज क्लब के तत्वावधान में हुआ. मुख्य अतिथि वार्ड 22 के पार्षद अमरेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भूली ओपी प्रभारी प्रदीप चौधरी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. दोनों अतिथियों ने मैदान मंे बल्ले भी भांजे. उद्घाटन मैच […]
मनीष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामंेट शुरूभूली. मनीष मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज गुरुवार को एमपीआइ मैदान में शांतिकुंज क्लब के तत्वावधान में हुआ. मुख्य अतिथि वार्ड 22 के पार्षद अमरेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भूली ओपी प्रभारी प्रदीप चौधरी ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. दोनों अतिथियों ने मैदान मंे बल्ले भी भांजे. उद्घाटन मैच मंे इलेवन स्टार डी ब्लॉक ने राजा स्पार्ेटिंग क्लब भूली बस्ती को पांच विकेट से हरा दिया. निर्धारित 12 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजा स्पार्ेटिंग ने छह विकेट खोकर 88 रन बनाये. जवाब मंे उतरी इलेवन स्टार की टीम ने नौ ओवर में पांच विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त किया. इलेवन स्टार के सैंडी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. सैंटी ने तीन ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिये. टूर्नामेंट के आयोजन में जयराम, संदीप, बबन, श्याम, अजय आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.