पाइका सेल धनबाद चैंपियन
गोमो. देवेन्द्र महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरूवार को गोमो के रेलवे ग्राउंड में खेला गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सरकार राज्य के खिलाडि़यों को उचित सुविधा तथा नौकरी मुहैया कराये़ मैच के आरंभ होने से पहले स्वर्गीय देवेन्द्र महतो के तस्वीर पर उनकी पत्नी सेब्या देवी, पूर्व विधायक […]
गोमो. देवेन्द्र महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरूवार को गोमो के रेलवे ग्राउंड में खेला गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सरकार राज्य के खिलाडि़यों को उचित सुविधा तथा नौकरी मुहैया कराये़ मैच के आरंभ होने से पहले स्वर्गीय देवेन्द्र महतो के तस्वीर पर उनकी पत्नी सेब्या देवी, पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो आदि ने माल्यार्पण किया़ फाइनल मैच के दौरान पाइका सेल धनबाद की टीम ने 2-0 से ज्योति संघ गोमो को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया़ वहीं प्रधानखंटा तथा विशुनपुर के बालिकाओं के बीच प्रदर्शनी मैच ड्रॉ रहा़ मैच के निर्णायक सुभाष लोध, मोहम्मद सुलेमान, चिंटु हाजरा, प्रकाश कुमार महतो थे़ टूर्नामेंट का आयोजन उदय मिश्रा के देखरेख में हुई़ पूर्व विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विजेता तथा उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया़ वहीं उन्होंने जिलास्तरीय रेफरी के लिए चयनित पच्चीस खिलाडि़यों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया़ मौके पर जगदीश चौधरी, अलाउद्दीन अंसारी, कपील सिंह, रमावती देवी, भोला महतो आदि मौजूद थे़