-निर्मला अस्पताल गोविंदपुर
गोविंदपुर. निर्मला अस्पताल गोविंदपुर में क्रिसमस मिलन का आयोजन किया गया. डेमियन सामाजिक कल्याण केंद्र के निदेशक फादर विपिन पाणि ने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहने की अपील की. मौके पर उप निदेशक फादर डुंगडुग, अमल जोस, वंदना, अनिशा, हराधन पांडेय आदि मौजूद थे. संत वियन्नी स्कूल […]
गोविंदपुर. निर्मला अस्पताल गोविंदपुर में क्रिसमस मिलन का आयोजन किया गया. डेमियन सामाजिक कल्याण केंद्र के निदेशक फादर विपिन पाणि ने उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहने की अपील की. मौके पर उप निदेशक फादर डुंगडुग, अमल जोस, वंदना, अनिशा, हराधन पांडेय आदि मौजूद थे. संत वियन्नी स्कूल धोवाटांड में फादर निकोलस की अगुआई में मीसा पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ.