profilePicture

गोविंदपुर में श्री श्याम सलोना महोत्सव 16 से

फोटो16 को भजन संध्या व 17 को होगा नगर भ्रमण18 को निसान लेकर पैदल झरिया जायेंगे श्रद्धालुगोविंदपुर. श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर की बैठक अध्यक्ष जयप्रकाश मित्तल की अध्यक्षता में रविवार को अग्रसेन भवन में हुई. बैठक में 16 से 18 जनवरी तक 27वां श्री श्याम सलोना महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2014 11:03 PM

फोटो16 को भजन संध्या व 17 को होगा नगर भ्रमण18 को निसान लेकर पैदल झरिया जायेंगे श्रद्धालुगोविंदपुर. श्री श्याम कीर्तन मंडल गोविंदपुर की बैठक अध्यक्ष जयप्रकाश मित्तल की अध्यक्षता में रविवार को अग्रसेन भवन में हुई. बैठक में 16 से 18 जनवरी तक 27वां श्री श्याम सलोना महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. 16 जनवरी को भजन संध्या होगी, जिसमें जयपुर के मनीष गर्ग, पंकज मोदी, कल्याण रुज, बुलबुल केजरीवाल व पंकज सावरिया श्रद्धालुओं को झुमायेंगे. 17 जनवरी को निसान शोभायात्रा का नगर भ्रमण होगा. 18 जनवरी को गोविंदपुर से झरिया तक पदयात्रा की जायेगी. निसान के लिए रामकुमार, श्याम सुंदर, विवेक लोधा, बुलबुल केजरीवाल, मुकेश ट्रेडर्स व रूपेश बंसल को अधिकृत किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष विकास बुकानियां, अरुण केजरीवाल, सचिव किशन अग्रवाल, सह सचिव रूपेश बंसल व राजीव मित्तल, कोषाध्यक्ष विवेक लोधा, मनोज अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, सीए अनिल अग्रवाल, पवन लोधा, बलराम अग्रवाल, सूरज सरिया, कुणाल केजरीवाल, अंकित बजाज, मोनू जैन, मुकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, विजय संघी आदि मौजूद थे. सचिव किशन अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव को ऐतिहासिक बनाया जायेगा. छप्पन भोग, बाबा की ज्योत, अलौकिक शृंगार आदि कार्यक्रम होंगे.

Next Article

Exit mobile version