-गोमो में धूमधाम से मना क्रिसमस
गोमो. गोमो के एनडब्ल्यूजीइएल व सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में गुरुवार को धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. चर्च में सुबोध मिंज ने प्रार्थना करायी. पास्टर ऐंजर बेक ने यीशु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने की बात कही. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. मौके पर स्टीफन मूर्मू, आशिष मूर्मू, जीवन […]
गोमो. गोमो के एनडब्ल्यूजीइएल व सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में गुरुवार को धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. चर्च में सुबोध मिंज ने प्रार्थना करायी. पास्टर ऐंजर बेक ने यीशु की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने की बात कही. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. मौके पर स्टीफन मूर्मू, आशिष मूर्मू, जीवन प्रकाश पॉल, दिलीप चार्ली, ऐंजल, हन्नी आदि मौजूद थे.