रिटेल सर्विस कार्यालय में ताला खोल कर चोरी
धनबाद. धनबाद थानांतर्गत धैया स्थित डब्ल्यूसी रिटेल सर्विस प्राइवेट कंपनी के कार्यालय में गुरुवार की रात शटर का ताला खोल कर 1.69882 लाख रुपया नकद सहित जरूरी कागजात की चोरी कर ली गयी. कंपनी के हब इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने इस संबंध में धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हब इंचार्ज राजेश कुमार […]
धनबाद. धनबाद थानांतर्गत धैया स्थित डब्ल्यूसी रिटेल सर्विस प्राइवेट कंपनी के कार्यालय में गुरुवार की रात शटर का ताला खोल कर 1.69882 लाख रुपया नकद सहित जरूरी कागजात की चोरी कर ली गयी. कंपनी के हब इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने इस संबंध में धनबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हब इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि कंपनी कार्यालय में जरूरी कागजात व रकम का लेन देन होता है. कार्यालय में रखे दराज, आलमीरा व मुख्य गेट की चाबी कंपनी के लोगों के पास रहती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.