रंगे हाथ पकड़ाया गया चोर
धनसार. धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक कब्रिस्तान रोड में शुक्रवार को चोरी करते हुए गोमो निवासी रोहित रवानी पकड़ा गया. लोगों ने पीटने के बाद उसे धनसार पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि रोहित ने पहले गांधी रोड में रणधीर मिश्रा के घर से दो मोबाइल फोन की चोरी की और […]
धनसार. धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ा फाटक कब्रिस्तान रोड में शुक्रवार को चोरी करते हुए गोमो निवासी रोहित रवानी पकड़ा गया. लोगों ने पीटने के बाद उसे धनसार पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि रोहित ने पहले गांधी रोड में रणधीर मिश्रा के घर से दो मोबाइल फोन की चोरी की और उसके बाद कब्रिस्तान रोड निवासी सत्येंद्र यादव के घर से लैपटॉप उठ कर जाने लगा. इस दौरान सत्येंद्र के घर वालों की नजर पड़ी और उसे दौड़ कर पकड़ लिया.