टेंपो से टकरा कर बाइक सवार की मौत

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र हीरक रोड पर टेंपो और मोटरसाइकिल में आमने-सामने हुई टक्कर में रविवार की रात लगभग आठ बजे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो ग्यी. घटना में टेंपो के पलटने से उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये, जिसमें एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 10:39 AM

बरवाअड्डा: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र हीरक रोड पर टेंपो और मोटरसाइकिल में आमने-सामने हुई टक्कर में रविवार की रात लगभग आठ बजे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो ग्यी. घटना में टेंपो के पलटने से उसमें सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये, जिसमें एक महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और शव को अपने कब्जा में ले लिया.

बताया जाता है कि मोटरसाइकिल नंबर जेएच 10 एबी 5802 पर सवार दो युवक राजू गोप और मनोज गोप बिग बाजार से अपने घर बिशनपुर लौट रहा थे.

हीरक रोड पर भेलाटांड़ आंबेडकर स्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रहे सवारी टेंपो संख्या जेएच 10 एच 2907 से सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक चालक राजू गोप की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी और मनोज गोप बुरी तरह घायल हो गया. घटना के विरोध में लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. परिजनों को 10 हजार रुपया दिये जाने की घोषणा के बाद जाम हटा लिया गया.