पवन ने चांदनी से रचायी शादी
धनबाद: सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह पवन पासवान ने रविवार को मैथन स्थित कल्याणोश्वरी मंदिर में चांदनी से शादी रचा ली. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. न्यू कॉलोनी सरायढेला में एक ही मुहल्ले में रहते थे. जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व चांदनी को उसके भाई व मां ने कमरे में बंद कर दिया […]
धनबाद: सुरेश सिंह हत्याकांड के गवाह पवन पासवान ने रविवार को मैथन स्थित कल्याणोश्वरी मंदिर में चांदनी से शादी रचा ली. दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे. न्यू कॉलोनी सरायढेला में एक ही मुहल्ले में रहते थे.
जानकारी के अनुसार पांच दिन पूर्व चांदनी को उसके भाई व मां ने कमरे में बंद कर दिया था. इसकी सूचना सरायढेला थाना पुलिस को दी गयी. फिर पुलिस टीम खबर पाकर घटनास्थल पहुंची और चांदनी को मुक्त कराया. पूछताछ के बाद महिला थाना भेज दिया गया, जहां चांदनी ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई व मां के साथ नहीं रहना चाहती है. उसे वहां खतरा है.
वह पवन पासवान से शादी करना चाहती है और उसी के साथ ही रहेगी. मजबूर होकर पुलिस ने पवन को बुलाया, जहां पवन चांदनी से शादी करने को तैयार हो गया. महिला थाना में पवन ने बांड भर कर उसे अपने घर ले गया. मुहूर्त देख कर रविवार को मंदिर में दोनों ने शादी कर ली. शादी में लड़की के परिजन नहीं थे. वहीं पवन पासवान की ओर से उसके परिजन समेत सिंह मैंशन के समर्थक मौजूद थे. चांदनी एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इंटर में पढ़ती है.