दुर्घटना में बाल-बाल बचे मारुति सवार
तोपचांची. थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मदैयडीह मोड़ के समीप वैशाली से कोलकाता जा रही मारुति कार जानवर को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकरायी. इसके बाइ खेत में लुढ़क गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर एक बजे घटी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारुति कार रोड पार कर रहे जानवर को […]
तोपचांची. थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर मदैयडीह मोड़ के समीप वैशाली से कोलकाता जा रही मारुति कार जानवर को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर डिवाइडर से जा टकरायी. इसके बाइ खेत में लुढ़क गयी. घटना शुक्रवार की दोपहर एक बजे घटी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारुति कार रोड पार कर रहे जानवर को बचाने के क्रम में असंतुलित हो गयी. चार पलटन खाते हुए खेत में जा गिरी. इसमें सवार लालगंज, वैशाली निवासी सेवानिवृत्त आर्मी पदाधिकारी आलोक प्रसाद, जो फिलवक्त यूनियन बैंक , कोलकाता ब्रांच में कैशियर के पद पर हैं, पत्नी और लड़का बाल-बाल बच गये. तीनों को खरोंच तक नहीं आयी़ तोपचांची पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है. सभी कोलकाता अपने भाई की गाड़ी से चले गये़