डीजीएमएस ने की लाइटिंग व्यवस्था की जांच

बाघमारा. ब्लॉक-टू क्षेत्र की जमुनिया कोलियरी में लाइटिंग व्यवस्था में हो रही लापरवाही की जांच शुरू हो गयी है. हाल ही में अंधेरे के कारण कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं. शुक्रवार की शाम डीजीएमएस की टीम ने कोलियरी की लाइटिंग व्यवस्था का जायजा लिया. होल रोड व उत्खनन फेस में लगी लाइट की जांच की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 9:04 PM

बाघमारा. ब्लॉक-टू क्षेत्र की जमुनिया कोलियरी में लाइटिंग व्यवस्था में हो रही लापरवाही की जांच शुरू हो गयी है. हाल ही में अंधेरे के कारण कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं. शुक्रवार की शाम डीजीएमएस की टीम ने कोलियरी की लाइटिंग व्यवस्था का जायजा लिया. होल रोड व उत्खनन फेस में लगी लाइट की जांच की. इसकी फोटोग्राफी भी करायी गयी. इस दौरान उत्खनन स्थल सहित कई संवेदनशील जगहों में खान सुरक्षा से संबंधित नियमों की तमाम पहलुओं की जांच की गयी. कई जगह पर लाइट सही नहीं रहने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र सुधार का आदेश दिया गया. मौके पर डीजीएमएस एस अंसारी, वी कलुंडिया, डीडीएमएस एस पुत्रराजू, एन फुले, आरओ वर्मा, आरआर मिश्रा, प्रभारी सेफ्टी ऑफिसर एच कुरैशी, मैनेजर एके दत्ता सहित कई अधिकारी मौजूद थे़