निचितपुर मिडिल स्कूल में चोरी
बलियापुर. निचितपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक फणिभूषण मांझी ने बलियापुर थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. चोरी गये समानों में डेग, कढ़ाई, केतली, अग्निशामक यंत्र, घड़ी, कुर्सियां, एमडीएम समेत कई पंजियां शामिल हैं. प्रेमनगर से छात्रा गायबबलियापुर. प्रेमनगर से गुरुवार को […]
बलियापुर. निचितपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय का ताला तोड़ कर चोरों ने हजारों की संपत्ति चुरा ली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक फणिभूषण मांझी ने बलियापुर थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. चोरी गये समानों में डेग, कढ़ाई, केतली, अग्निशामक यंत्र, घड़ी, कुर्सियां, एमडीएम समेत कई पंजियां शामिल हैं. प्रेमनगर से छात्रा गायबबलियापुर. प्रेमनगर से गुरुवार को कक्षा अष्टम की छात्रा गायब हो गयी. उसके पिता का कहना है कि झरिया का युवक उनकी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया है.