ऑटो चालकों की बैठक कल
धनबाद. झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ की बैठक 28 दिसंबर को सरायढेला दुर्गा मंदिर में बारह बजे से होगी. इसमें सभी रूट के ऑटो चालकों को बुलाया गया है. अध्यक्ष सुनील रवानी ने बताया कि बैठक में यात्री भाड़ा कम करने, अवैध वसूली, ड्रेस कोड, परमिट, अल्प ठहराव आदि मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. […]
धनबाद. झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ की बैठक 28 दिसंबर को सरायढेला दुर्गा मंदिर में बारह बजे से होगी. इसमें सभी रूट के ऑटो चालकों को बुलाया गया है. अध्यक्ष सुनील रवानी ने बताया कि बैठक में यात्री भाड़ा कम करने, अवैध वसूली, ड्रेस कोड, परमिट, अल्प ठहराव आदि मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. बैठक में उपाध्यक्ष अरुण कुमार व सचिव लखपति सिंह भी मौजूद रहेंगे.