90 दिनों के अंदर स्थानीयता परिषाषित हो : जागृति ट्रस्ट

संवाददाता,धनबादझारखंड अस्मिता जागृति ट्रस्ट ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. अध्यक्षता रणजीत सिंह परमार व संचालन संजय कुमार रवानी ने किया. धरनास्थल पर सड़क से विधानसभा जनता की आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कई बुद्धिजीवी एवं अकलियतों ने हिस्सा लिया. परमार ने इस दौरान कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 11:03 PM

संवाददाता,धनबादझारखंड अस्मिता जागृति ट्रस्ट ने शुक्रवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया. अध्यक्षता रणजीत सिंह परमार व संचालन संजय कुमार रवानी ने किया. धरनास्थल पर सड़क से विधानसभा जनता की आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कई बुद्धिजीवी एवं अकलियतों ने हिस्सा लिया. परमार ने इस दौरान कहा कि राज्य में किसी भी पार्टी या गंठबंधन की सरकार बने भावी सरकार झारखंड की जनता को आश्वस्त करें कि वह सामाजिक विकास के लिए पांच वर्ष तक सरकार चलायेंगे. 90 दिनों के अंदर स्थानीयता को परिभाषित करने का सरकार से आग्रह किया गया. इस दौरान ओम प्रकाश श्रीवास्तव, यदू राम, केके घोषाल, नितुल चंद्र रावल, कैलाश महतो, नीरज जायसवाल, अमित कुमार, प्रकाश कुमार, शंकर तिवारी, जीतू साव, विनोद साहनी, शहवाज खान, मनोज सिंह, मो हुसैन अंसारी, राजेंद्र सिंह, अरुण कुमार राठौर, संतोष गोराई, संतोष सिंह आदि थे.