सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
फोटोसिंदरी. सड़क हादसे में घायल रामू झा की मौत गुरुवार की रात बीजीएच में इलाज के दौरान हो गयी. वह साईं मंदिर के समीप पूजा सामग्री बेचते थे. गुरुवार की दोपहर रामू अपने दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान चर्च के समीप मैजिक वाहन (जेएचएएम 2201) से बाइक की टक्कर […]
फोटोसिंदरी. सड़क हादसे में घायल रामू झा की मौत गुरुवार की रात बीजीएच में इलाज के दौरान हो गयी. वह साईं मंदिर के समीप पूजा सामग्री बेचते थे. गुरुवार की दोपहर रामू अपने दोस्त के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान चर्च के समीप मैजिक वाहन (जेएचएएम 2201) से बाइक की टक्कर हो गयी. हादसे में घायल रामू व उसके दोस्त को बीजीएच में भरती कराया गया, जहां देर रात रामू ने दम तोड़ दिया. उनकी मौत पर रवींद्र सिंह, दीपू शर्मा, उपेंद्र सिंह, ज्वाला सिंह, प्रो एके सिंह, रेणु सिंह, अजीत सिन्हा समेत साईं मंदिर के सदस्यों ने शोक जताया है.