्र्रपॉलिटेक्निक के पास सफाई हुई, पर मुकम्मल नहीं
फोटो ज्योतिधनबाद. पॉलिटेक्निक परिसर के आसपास शुक्रवार को सफाई हुई, जिसमें कूड़े-कचरों को ठिकाना लगाया गया. इसके बाद से स्थानीय लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है, हालांकि मतगणना से पूरे परिसर में फैली गंदगी की पूरी तरह सफाई नहीं हो पायी है. परिसर में अभी भी जहां-तहां खाने के पैकेट पड़े हैं. प्रभात […]
फोटो ज्योतिधनबाद. पॉलिटेक्निक परिसर के आसपास शुक्रवार को सफाई हुई, जिसमें कूड़े-कचरों को ठिकाना लगाया गया. इसके बाद से स्थानीय लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है, हालांकि मतगणना से पूरे परिसर में फैली गंदगी की पूरी तरह सफाई नहीं हो पायी है. परिसर में अभी भी जहां-तहां खाने के पैकेट पड़े हैं. प्रभात खबर ने शुक्रवार के अंक में मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. मतगणना से कुछ दिन पहले से यहां राजनीतिक पार्टियों के तंबू लगाये गये थे. मतगणना के दिन तक परिसर में खाने के प्लेट व शराब की बोतलें आदि फेंके हुए थे.