प्रेमी-युगल लौटा, वृद्ध की खोजबीन जारी
धनबाद : प्रेमिका द्वारा प्रेमी के साथ मिल कर अपने पिता को कथित रूप से हत्या कर देने के मामले में पुलिस अनुसंधान तेज हो गया है. फौजी रणविजय सिंह ने बलियापुर थाना में अपने वृद्ध भाई के लापता होने की सूचना दी है. अपनी भतीजी व उसके प्रेमी पर संदेह जताया है. आवेदन में […]
धनबाद : प्रेमिका द्वारा प्रेमी के साथ मिल कर अपने पिता को कथित रूप से हत्या कर देने के मामले में पुलिस अनुसंधान तेज हो गया है. फौजी रणविजय सिंह ने बलियापुर थाना में अपने वृद्ध भाई के लापता होने की सूचना दी है. अपनी भतीजी व उसके प्रेमी पर संदेह जताया है.
आवेदन में कहा गया है किउनके भाई के साथ कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए तत्काल प्रेमी-युगल को बुलाकर पूछताछ की जाय. पुलिस दबिश के बाद प्रेमी-युगल लौट गये हैं. प्रेमिका का कहना है कि उसके पिता बाहर हैं. संपत्ति विवाद के कारण चाचा गलत आरोप लगा रहे हैं. प्रेमी-युगल अभी पाथरडीह में किराये के मकान में रह रहे हैं. डीएसपी सिंदरी रामाशंकर सिंह ने वृद्ध के गायब होने की जांच की जिम्मेवारी सिंदरी इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे को दी है. प्रेमी-युगल से पुलिस ने लंबी पूछताछ की. दोनों ने वृद्ध की हत्या से स्पष्ट रूप से इनकार किया. प्रेमी ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि सिंदरी की लड़की से उसकी दूसरी शादी है. पहली पत्नी उसे छोड़कर बाहर चली गयी है.
प्रेमिका ने पुलिस को दिये गये बयान में पिता पर ही गंभीर आरोप लगाया है. लड़की ने पुलिस को कहा है कि चाचा की गांव की संपत्ति पर नजर है. कागजात पर हस्ताक्षर करने से इनकार करने पर आरोप लगा रहे हैं.