मन्नान समर्थकों का पुतला दहन

धनबाद: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पिछले तीन दिनों से जारी कांग्रेसियों का अंतर्कलह शनिवार को और तीखा हो गया. जिला कांग्रेस कमेटी, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वैभव सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रणधीर वर्मा चौक से कांग्रेस कार्यालय तक जुलूस निकाला और प्रदेश व जिला स्तरीय नेताओं के खिलाफ आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:56 AM

धनबाद: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पिछले तीन दिनों से जारी कांग्रेसियों का अंतर्कलह शनिवार को और तीखा हो गया. जिला कांग्रेस कमेटी, सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वैभव सिन्हा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रणधीर वर्मा चौक से कांग्रेस कार्यालय तक जुलूस निकाला और प्रदेश व जिला स्तरीय नेताओं के खिलाफ आरोप लगाने वाले मन्नान समर्थकों का पुतला जलाया.

इस बीच विक्रम वर्मा के नेतृत्व में पार्टी ऑफिस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष को स्मार पत्र देकर प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी लीडर व जिला अध्यक्ष के खिलाफ बयानबाजी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गयी. जिलाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से संयम बरतने, अनुशासन में रहने, बयानबाजी से बचने व संगठन के लिए काम करने को कहा.

पार्टी कार्यालय के समक्ष कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वैभव ने कहा कि स्वार्थी, ठेकेदार व दलाल नेताओं के चंगुल से पार्टी को बचाने के लिए ‘स्वच्छ कांग्रेस अभियान’ चलायें. अपने स्वार्थ के लिए शीर्ष नेतृत्व पर उंगली उठाने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. दादा बीपी सिन्हा की तरह वह पार्टी के खिलाफ किसी से समझौता नहीं करेंगे. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि पार्टी उम्मीदवार को पिछले चुनाव से ज्यादा वोट मिले लेकिन हार हुई. उम्मीदवार ने संगठन से ज्यादा अपने तीनों पुत्रों पर भरोसा किया. बूथ मैनेजमेंट फेल रहा और कई बूथों पर पोलिंग एजेंट भी नहीं थे.

अनुशासन में रहें कार्यकर्ता व नेता: ब्रजेंद्र

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि कांग्रेस अनुशासन वाली पार्टी है. कार्यकर्ता संयम व अनुशासन में रहें. वरीय नेताओं के खिलाफ बयानबाजी बरदाश्त नहीं की जायेगी. चुनाव में भितरघात का आरोप प्रदेश अध्यक्ष, सीएलपी लीडर व जिला अध्यक्ष पर लगाया जा रहा है. उन्होंने पूरी जानकारी प्रदेश कमेटी को दे दी है. धनबाद व चिरकुंडा नगर तथा निरसा प्रखंड में अभी कोई अध्यक्ष नहीं है. रवींद्र वर्मा के निष्कासन के बाद धनबाद नगर अध्यक्ष पद खाली है. निरसा व चिरकुंडा अध्यक्ष भी पार्टी छोड़ चुके हैं. तीनों अध्यक्ष की शीघ्र नियुक्ति होगी.

फीस देना बंद किया तो क्लाइंट खोज रहे हैं : मनोज यादव

इधर, मो. मन्नान मल्लिक समर्थक मनोज यादव का कहना है कि रवींद्र वर्मा के निष्कासन के बाद तत्कालीन जिलाध्यक्ष मल्लिक ने उन्हें नगर कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था. एक वर्ष तक वह कई कार्यक्रम का आयोजन करते रहे. जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहला अभिनंदन समारोह नगर अध्यक्ष के नाते उन्होंने ही किया था. ब्रजेंद्र बाबू अध्यक्ष नहीं वकील हैं. मैं उनका क्लाइंट. जब तक फीस दिया ठीक था. अब फीस देने में असमर्थ हूं तो वह दूसरा क्लाइंट खोज रहे हैं.

क्या है मामला

एक गुट धनबाद विधानसभा क्षेत्र से पराजित कांग्रेस प्रत्याशी मो मन्नान मल्लिक का है तो दूसरा गुट जिलाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह का. मन्नान गुट जिलाध्यक्ष व उनके समर्थकों पर भितरघात का आरोप लगा रहा है. जिला अध्यक्ष गुट का कहना है कि आरोप लगाने वाले ठेकेदार व दलाल हैं, जिन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. जबकि मन्नान गुट भितरघात करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version