ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं कुपोषण की गिरफ्त में
धनबाद: तमाम प्रयासों और विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं के बावजूद ग्रामीण चिकित्सा का हाल बेहाल है. खास तौर से महिलाओं के मामले में स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है. यह खुलासा शनिवार को तरुण हिंदू संस्था की ओर से गोविंदपुर प्रखंड के तिलाबनी कारीटाड़ स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर […]
धनबाद: तमाम प्रयासों और विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं के बावजूद ग्रामीण चिकित्सा का हाल बेहाल है. खास तौर से महिलाओं के मामले में स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है.
यह खुलासा शनिवार को तरुण हिंदू संस्था की ओर से गोविंदपुर प्रखंड के तिलाबनी कारीटाड़ स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हो सका. शिविर में चिकित्सकों की ओर से लगभग 172 महिला व 127 पुरुषों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. 172 में शत-प्रतिशत महिलाओं में कुपोषण से संबंधित बीमारी पायी गयी. इसी तरह पुरुषों में खुजली, पीठ दर्द व जोड़ों में दर्द से संबंधित बीमारी पायी गयी. शिविर में ग्रामीणों के स्वस्थ्य की जांच के साथ-साथ उन्हें मुफ्त में जरूरी दवाएं भी दी गयी. शिविर के आयोजन में वनबंधु परिषद और झरिया स्थित मातृ सेवा सदन सहयोगी की भूमिका में रहे.
मातृ सेवा सदन की ओर से दवाएं उपलब्ध करायी गयी थी. मौके पर मौजूद डॉ. एसके सिन्हा व डॉ. एनएम दास ने ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे गरीब, असहाय लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए जरूरी टिप्स दिये. खास तौर से सरदी के मौसम में दैनिक खान-पान कैसा हो, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी. शिविर के सफल आयोजन में राज मंगल सिंह, रवींद्र कुमार, कपिलदेव पांडेय, डॉ. एनएम दास, रमेश गांधी, सुधीर रवानी व अशोक अग्रवाल आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.