हेडमास्टर सस्पेंड, पारा टीचर डिसमिस

धनबाद/ बलियापुर: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने मिड डे मिल के चावल में गड़बड़ी के आरोप में बलियापुर के दो शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही एक हेड मास्टर को सस्पेंड तथा दूसरे पारा टीचर को डिसमिस करने का भी निर्देश दिया. दो-दो सीडीपीओ एवं सेविका को भी शो-कॉज किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 10:00 AM

धनबाद/ बलियापुर: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने मिड डे मिल के चावल में गड़बड़ी के आरोप में बलियापुर के दो शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. साथ ही एक हेड मास्टर को सस्पेंड तथा दूसरे पारा टीचर को डिसमिस करने का भी निर्देश दिया. दो-दो सीडीपीओ एवं सेविका को भी शो-कॉज किया गया है.

सोमवार को अनाज वितरण की जांच करने बलियापुर पहुंचे डीसी ने प्रखंड के दो स्कूलों एवं दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. सभी जगह गड़बड़ी मिली. डीसी पहले आंगनबाड़ी केंद्र ढांगी एक गये. यहां बच्चों की औसत हाजिरी 25-26 बच्चों की थी, जबकि आज वहां केवल आठ बच्चे थे. स्टॉक रजिस्टर, टीकाकरण पंजी भी नहीं थी. इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र करमाटांड़ तीन में बच्चों की औसत उपस्थिति 32-33 बच्चों की थी. जबकि आज जांच में केवल नौ बच्चे ही मिले. डीसी ने पाया कि दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति गलत बनायी जाती है. करमाटांड़ तीन नंबर केंद्र पर जांच में चावल, चीनी, दाल, सत्तू सहित अन्य खाद्यान स्टॉक पंजी से काफी कम पाया गया. सेविका के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया.

पांच क्विंटल चावल मिला : डीसी उत्क्रमित उच्च विद्यालय करमाटांड़ गये. वहां एमडीएम की चावल रजिस्टर के अनुसार माइनस 17 किलो होना चाहिए था. जांच में दस बोरे में पांच क्विंटल चावल मिला. स्कूल के हेड मास्टर अनिरुद्ध पांडेय ने कहा कि चार क्विंटल चावल न्यू प्राथमिक विद्यालय ढांगाटांड़ का है. वहां के एमडीएम प्रभारी शिक्षक अनंत कुमार भंडारी को बुलाया गया तो उन्होंने माना कि एक क्विंटल चावल उनके स्कूल का है. इसके बाद न्यू प्राथमिक विद्यालय ढांगाटांड़ के रजिस्टर की जांच हुई तो पता चला कि स्टॉक से 60 किलो ज्यादा चावल है. डीसी ने दोनों शिक्षकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया. साथ ही हेडमास्टर श्री पांडेय को तत्काल निलंबित कर दिया. जबकि पारा टीचर श्री भंडारी का संविदा समाप्त करने का आदेश दिया.

87 प्रतिशत चावल वितरित : शाम में उपायुक्त ने समाहरणालय में चावल वितरण की समीक्षा करते हुए दो सीडीपीओ को शो-कॉज करने का आदेश दिया. सभी अधिकारियों को अगली बार से चावल दिवस के दिन स्कूलों में एमडीएम का स्टॉक निरीक्षण करने तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की भी जांच करने को कहा. एडीएम (आपूर्ति) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आज जिले में लगभग 87 प्रतिशत चावल वितरित हुआ. बैठक में एडीएम (ला एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एसडीएम डा. लाल मोहन महतो सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version