धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को आग से खतरा नहीं
धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को भूमिगत आग से खतरा नहीं है. रेलवे के अधिकारी लगातार निरीक्षण व जांच करते हैं. अलबत्ता इस मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद है कि बहुत जल्द इसमें कामयाबी मिलेगी. ये बातें इस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार ने रविवार को यहां […]
धनबाद: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को भूमिगत आग से खतरा नहीं है. रेलवे के अधिकारी लगातार निरीक्षण व जांच करते हैं. अलबत्ता इस मार्ग पर ट्रेनों की गति बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
उम्मीद है कि बहुत जल्द इसमें कामयाबी मिलेगी. ये बातें इस्ट सेंट्रल रेलवे के जीएम मधुरेश कुमार ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि बोलने व आश्वासन पर नहीं, काम करके दिखाने पर उनका विश्वास है. धनबाद मंडल मुख्यालय में कई तरह के काम हुए हैं. प्रगति के कार्य आगे भी होते रहेंगे. धनबाद मंडल में अच्छा टीम वर्क है.
वह बरकाकाना से निरीक्षण करते हुए धनबाद पहुंचे हैं. उनका लोडिंग पर विशेष फोकस है. लोडिंग के लिए और क्या अच्छा हो सकता है उस पर विचार विमर्श होता रहता है. हालांकि इस दौरान उन्होंने कई स्टेशन का निरीक्षण किया, यात्रियों की सुविधा, वेटिंग हॉल व अन्य की जांच की. जीएम ने बताया कि कोडरमा-हजारीबाग रेल मार्ग का निरीक्षण सीआरएस ने 23 दिसंबर को कर लिया है. एक दो दिन के अंदर जांच रिपोर्ट भी आ जायेगी. उम्मीद है कि नये साल में कोडरमा से हजारीबाग के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जायेगा. धनबाद मंडल के लिए यह बड़ी उपलब्धि है.
ये थे उपस्थित : डीआरएम बीबी सिंह, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर डीइएन अभय कुमार, डीइएन को-ऑर्डिनेशन केके पांडेय, सीनियर डीएसटी अमरेंद्र कुमार सिंह, सीएमएस डॉ बीके सिंह, पीआरओ रंजीत कुमार ंिसंह, अखिलेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
..और नहीं रुके जीएम : कतरास/फुलारीटांड़. जीएम मधुरेश कुमार कतरासगढ़ एवं फुलारीटांड़ स्टेशनों पर बिना रुके धनबाद की ओर निकल गये. स्थानीय नागरिक उनके इंतजार में थे. रेलवे कर्मचारी एवं अधिकारी भी सतर्क थे. फुलारीटांड़ नागरिक विकास मंच में मायूसी छा गयी. बाद में विकास मंच ने सात सूत्री मांग पत्र फुलारीटांड़ स्टेशन प्रबंधक को सौंपा. मौके पर विकास मंच के ओमप्रकाश कुंवर, शंभुनाथ रवानी, सुरेश प्रसाद, माया शंकर राय आदि उपस्थित थे.
एसी ऑडिटोरियम व सिविल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन
इसीआर जीएम ने रविवार की शाम धनबाद में सिविल इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया. स्टेशन रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय भवन को इंस्टीट्यूट के रूप में तब्दील किया गया है. मंडल में अब सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई, ट्रेनिंग, क्लास रूम, प्रैक्टिकल यहीं होंगे. हॉस्टल की भी व्यवस्था है. जीएम ने पूरे परिसर का निरीक्षण किया और अच्छे ट्रेनर व शिक्षक रखने की बात कही. इसके बाद जीएम ने एसी ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया. पुराने रेलवे क्लब को ऑडिटोरियम बनाया गया है. इस काम में एक करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यहां कुल 230 चेयर लगाये गये हैं. स्टेज बनाया गया है. पूरा हॉल एसी है. जीएम ने पूरे हॉल का निरीक्षण किया और संतोष जताया. उन्होंने रेलवे हॉस्पिटल कॉलोनी में 50 लाख की लागत से निर्मित आरपीएसएफ बैरक का भी उद्घाटन किया. गौरतलब है कि जीएम 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. यहां उनके सम्मान में विदाई समारोह का भी आयोजन किया गया.