हादसे के बाद रेस हुई पुलिस, तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर 25 लोगों पर लगाया जुर्माना
सौ से ज्यादा लोग विभिन्न कारणों से पकड़े गये, दो लाख रुपये से अधिक वसूली गयी फाइन
वरीय संवाददाात, धनबाद.
आठ लेन में सोमवार को सड़क हादसे में दो बहनों की मौत के बाद मंगलवार को धनबाद पुलिस रेस हो गयी. आज जिले की विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस स्पीड गन के साथ उतरी. इस दौरान मेमको मोड़, बिनोद बिहारी चौक, गोल बिल्डिंग व अन्य सड़कों पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले 25 वाहनों को पकड़कर जुर्माना वसूला गया है.100 से ज्यादा लोगों पर लगा जुर्माना :
ट्रैफिक विभाग ने विभिन्न चौक-चौराहों पर टीम बनाकर सघन जांच अभियान चलाया. इस दौरान सौ से ज्यादा गाड़ियां पकड़ी गयीं. इनमें खासकर चार चक्का वाहन शामिल थे. पुलिस ने पहले तो ऐसी गाड़ियों की रफ्तार स्पीड गन से चेक की. उसके बाद उन गाड़ियों को रोककर सभी पेपर जांच की गयी. जिनके पेपर में कमी थी ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया गया. मंगलवार को काले शीशा के खिलाफ भी अभियान चलाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है