15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाली हुई सीट भरने को अब लेनी होगी इजाजत

धनबाद: इंटरमीडिएट में नामांकन को ले जैक ने शिक्षण संस्थानों पर एक नया शिकंजा कसा है. इसके तहत अगर किसी संस्थान में इंटरमीडिएट में अध्ययनरत छात्र किसी वजह से टीसी लेकर कहीं चला जाता है तो उस खाली सीट पर अब संस्थान अपने मन से नामांकन नहीं ले सकता. ऐसी सीट पर नामांकन के लिए […]

धनबाद: इंटरमीडिएट में नामांकन को ले जैक ने शिक्षण संस्थानों पर एक नया शिकंजा कसा है. इसके तहत अगर किसी संस्थान में इंटरमीडिएट में अध्ययनरत छात्र किसी वजह से टीसी लेकर कहीं चला जाता है तो उस खाली सीट पर अब संस्थान अपने मन से नामांकन नहीं ले सकता. ऐसी सीट पर नामांकन के लिए भी उसे अलग से जैक से इजाजत लेनी होगी.

धनबाद के संस्थानों को भी आ गया है आदेश : इस आशय का आदेश धनबाद स्थित तमाम शैक्षणिक संस्थानों को भी जारी हो चुका है. मसलन पीके राय कॉलेज धनबाद , कतरास कॉलेज कतरास सहित कुछ अन्य कॉलेज.

फरमान की वजह : कुछ निजी संस्थान संबद्धता की सीट का फायदा अतिरिक्त लाभ कमाने के लिए करते हैं. वह प्राइवेट से परीक्षा दिलाने की आड़ में मनमानी रकम कमाते हैं.

सरकारी संस्थानों को परेशानी : सरकारी संस्थानों को इस नियम से परेशानी हो गयी है. डिग्री कॉलेजों मे एक तो पहले से ही काम का बोझ है. ऊपर से किसी छात्र के चले जाने से खाली हुए सीट को या तो उसे खाली छोड़ देना होगा या फिर इसके लिए जैक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें