गोविंदपुर के चौराहों पर जला अलाव
गोविंदपुर. अंचलाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी के निर्देश पर अंचल के विभिन्न चौक-चौराहे पर ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गयी है. गोविंदपुर सुभाष चौक व ऊपर बाजार चौक पर राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार ने अलाव जलाया. बरियो मोड़ व पतरिंग मोड़ पर राजस्व कर्मचारी विजय कुमार, बरवाअडड किसान चौक व लोहार बरवा -टुंडी […]
गोविंदपुर. अंचलाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी के निर्देश पर अंचल के विभिन्न चौक-चौराहे पर ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गयी है. गोविंदपुर सुभाष चौक व ऊपर बाजार चौक पर राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार ने अलाव जलाया. बरियो मोड़ व पतरिंग मोड़ पर राजस्व कर्मचारी विजय कुमार, बरवाअडड किसान चौक व लोहार बरवा -टुंडी रोड के समीप राजस्व कर्मचारी निरोज कुमार ने अलाव जलाया.