नियोजन के लिए यूकोवयू ने डीडीपीएन कार्यालय घेरा

फोटो: घेराव करते यूकोवयूबाघमारा. ब्लॉक टू की ड्रेग लाइन फेस में उत्खनन कार्य में लगी रशियन कंपनी की दो नयी शॉवेल मशीन में स्थानीय बेरोजगारों ने नियोजन की मांग को लेकर मंगलवार को यूकोवयू के बैनर तले डीडीपीएन कार्यालय का घेराव किया. स्थिति बिगड़ते देख रशियन कंपनी के इंजीनियरों ने मशीन का काम अगले तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 10:03 PM

फोटो: घेराव करते यूकोवयूबाघमारा. ब्लॉक टू की ड्रेग लाइन फेस में उत्खनन कार्य में लगी रशियन कंपनी की दो नयी शॉवेल मशीन में स्थानीय बेरोजगारों ने नियोजन की मांग को लेकर मंगलवार को यूकोवयू के बैनर तले डीडीपीएन कार्यालय का घेराव किया. स्थिति बिगड़ते देख रशियन कंपनी के इंजीनियरों ने मशीन का काम अगले तीन दिन तक बंद कर दिया, जिससे बीओसीपी में उत्खनन कार्य ठप है. प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद मशीन का मेंटेनेंस कार्य कर रही डीडीपीएन कंपनी के प्रतिनिधि मुकेश कुमार के साथ यूनियन नेताओं से वार्ता की. प्रबंधन की ओर से तीन दिन के अंदर मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया. मौके पर रशियन कंपनी के इंजीनियर मि स्टेपिन, उत्सव, मुकलेश तथा यूनियन की ओर से शम्मी शर्मा, तुलसी साव, उदय शंकर दूबे, मंजीत सिंह, प्रकाश चौहान, सुरेश ठाकुर, बबलू अंसारी आदि मौजूद थे.