पुराना बाजार में निकली भव्य कलश यात्रा

शंभु धर्मशाला में श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभधनबाद. सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन मंगलवार को शंभु धर्मशाला (पुराना बाजार) से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. 101 भक्त सिर पर कलश लेकर चल रहे थे. राधा-कृष्ण की झांकी भी थी. कलश यात्रा रत्नेश्वर मंदिर पहुंची. यहां भक्तों ने कलश में जल भरे और रतनजी रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:07 AM

शंभु धर्मशाला में श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभधनबाद. सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन मंगलवार को शंभु धर्मशाला (पुराना बाजार) से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. 101 भक्त सिर पर कलश लेकर चल रहे थे. राधा-कृष्ण की झांकी भी थी. कलश यात्रा रत्नेश्वर मंदिर पहुंची. यहां भक्तों ने कलश में जल भरे और रतनजी रोड होते हुए वापस कथा स्थल शंभु धर्मशाला पहुंचे. वहां भगवान कृष्ण को पुष्पांजलि दी गयी, आरती उतारी गयी. कथा पांच जनवरी तक दोपहर तीन से छह बजे तक चलेगी. कथा बांचने के लिए वृंदावन से आचार्य राजेंद्र जी महाराज पधारे हैं. आज पहले दिन पांडवादि चरित्र, परीक्षित जन्म एवं श्री सुखदेवजी प्राकट्य प्रसंग की चर्चा की गयी. दो जनवरी को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा. कार्यक्रम का आयोजन हड़ोदिया परिवार ने किया है. मोती लाल हड़ोदिया, राम प्रताप हड़ोदिया, विजय हड़ोदिया, राजेंद्र हड़ोदिया, केशव हड़ोदिया, भंवर हड़ोदिया, संजय सिंधानिया, महेंद्र अग्रवाल, ज्वाला हड़ोदिया, शंकर दयाल बुधिया आदि सक्रि़य हैं.

Next Article

Exit mobile version