पंचायतों व वार्डों को भेजे गये कंबल

धनबाद. जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ जीतेंद्र कुमार यादव ने धनबाद प्रखंड के 12 पंचायतों व 28 वार्डों के गरीबों को लिए कंबल भेज दिया है. श्री यादव ने बताया कि सभी पंचायतों को 120-120 कंबल मुहैया कराया गया है. जबकि वार्डों को 80-80 कंबल भेजा गया है. वार्ड पार्षद व मुखिया अपने स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:07 AM

धनबाद. जिला प्रशासन के निर्देश पर बीडीओ जीतेंद्र कुमार यादव ने धनबाद प्रखंड के 12 पंचायतों व 28 वार्डों के गरीबों को लिए कंबल भेज दिया है. श्री यादव ने बताया कि सभी पंचायतों को 120-120 कंबल मुहैया कराया गया है. जबकि वार्डों को 80-80 कंबल भेजा गया है. वार्ड पार्षद व मुखिया अपने स्तर से जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटेंगे. बीडीओ ने प्राथमिकता के तौर पर कंबल बांटने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version