दूसरे दिन कागजों व हेल्थ सेंटर की जांच

पीएमसीएच में एमसीआइ का निरीक्षणवरीय संवाददाता, धनबादमेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम ने दूसरे दिन भी पीएमसीएच में रही. टीम के सदस्य सबसे पहले गोविंदपुर स्थिति अरबन हेल्थ सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां टीम ने सेंटर की वीडियोग्राफी करायी. उपस्थित कर्मियों से जानकारी ली. इसके बाद टीम पीएमसीएच पहुंची. पीएमसीएच में मौजूदा मैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 12:07 AM

पीएमसीएच में एमसीआइ का निरीक्षणवरीय संवाददाता, धनबादमेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम ने दूसरे दिन भी पीएमसीएच में रही. टीम के सदस्य सबसे पहले गोविंदपुर स्थिति अरबन हेल्थ सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे. यहां टीम ने सेंटर की वीडियोग्राफी करायी. उपस्थित कर्मियों से जानकारी ली. इसके बाद टीम पीएमसीएच पहुंची. पीएमसीएच में मौजूदा मैन पावर की सत्यता की जांच के लिए टीम ने चिकित्सकों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया. देर शाम तक टीम के सदस्य प्राचार्य कक्ष में ही कागजों को खंगालने में ही जुटे रहे. टीम में नेशनल मेडिकल कॉलेज कोलकाता के डॉ निमाई नाथ व गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के डॉ के तालुकदार शामिल थे. कैजुअलिटी व बायो वेस्ट की ली जानकारीटीम के सदस्य ने अस्पताल के बगल में करीब चार करोड़ की लागत से बन रहे सेंट्रल कैजुअलिटी को देखा. पीएमसीएच के पदाधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली. इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी. इसके साथ टीम ने अस्पताल में उपलब्ध एंबुलेंस सहित इमरजेंसी में मौजूद सेवाओं की भी जानकारी ली. पीएमसीएच में जेनेरेटर की भी जानकारी ली गयी. इसके बाद बायो वेस्ट की भी जानकारी टीम ने ली. प्राचार्य कक्ष में रही गहमा गहमी दोपहर बाद प्राचार्य कक्ष में काफी गहमा-गहमी देखी गयी. प्रत्येक विभाग में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट, ट्यूटर व जूनियर डॉक्टरों की जानकारी ली गयी. विभाग वाइज चिकित्सकों का फिजिकल वेरिफिकेशन भी कराया गया. इसके बाद उनसे डिक्लेरेशन फार्म भी भराया गया. रात को टीम लौट गयी.

Next Article

Exit mobile version