चोरी का सीमेंट पुलिस को सौंपा
फोटोसिंदरी. सुपर फॉस्फेट कारखाना मंडल बस्ती अपर कांड्रा तालाब की बगल में स्थित जंगल से मंगलवार की रात एसीसी एफटूआई की अवैध सीमेंट बोरी ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सीमेंट चोरी का अवैध कारोबार मार्शलिंग यार्ड से बड़े पैमाने पर होता है, जिसमें रेलवे, पुलिस मिली हुई […]
फोटोसिंदरी. सुपर फॉस्फेट कारखाना मंडल बस्ती अपर कांड्रा तालाब की बगल में स्थित जंगल से मंगलवार की रात एसीसी एफटूआई की अवैध सीमेंट बोरी ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि सीमेंट चोरी का अवैध कारोबार मार्शलिंग यार्ड से बड़े पैमाने पर होता है, जिसमें रेलवे, पुलिस मिली हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि रेलवे मालगाड़ी के वैगन से प्रतिदिन 100-200 बोरा सीमेंट की चोरी हो जाती है. ग्रामीणों के विरोध के बाद भी कुछ चोर सीमेंट का बोरा ले जाने में सफल रहे.