झामुमो ने बिजली जीएम को गुलाब भेंट किया

धनबाद. झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने जिले की लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करते हुए ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक धनेश झा को गुलाब भेंट किया. नेतृत्व देबू महतो कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि धनबाद कोयला की राजधानी है . केंद्र और राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 1:03 AM

धनबाद. झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने जिले की लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने की मांग करते हुए ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक धनेश झा को गुलाब भेंट किया. नेतृत्व देबू महतो कर रहे थे. श्री महतो ने कहा कि धनबाद कोयला की राजधानी है . केंद्र और राज्य सरकार को सबसे अधिक राजस्व देने के बावजूद जिले में विद्युत व्यवस्था लचर है. आम जन, छात्र, किसान व्यवसायी परेशान हैं .उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था नहीं सुधरी तो सांसद एवं जिले के सभी विधायकों को मोमबत्ती भेंट की जायेगी. उन्होंने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि 20 वर्षों से यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं परंतु विद्युत समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं. अगर ऊर्जा विभाग लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं दे सकती तो 24 घंटे बिजली देना बंद कर दे. श्री महतो के साथ गणेश दत्ता, मनोज महतो, नारायण महतो, जितेंद्र साव, भोला मंडल, अनूप शौंडिक, प्रदीप झा, रंजन हलधर, दिनेश सिंह, होपन सोरेन, जीतू साव, देव कुमार, गोपाल पाल एवं कालो साव थे.