फरवरी में लगेगा रोजगार मेला
धनबाद: नियोजनालय की ओर से फरवरी महीने के नौ तारीख को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. हालांकि तिथि में परिवर्तन संभव है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद के सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने बताया कि फरवरी में रोजगार मेला लगेगा. मामले में सरकार का अगला निर्देश नहीं मिला है. इस बार के रोजगार मेले में […]
धनबाद: नियोजनालय की ओर से फरवरी महीने के नौ तारीख को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. हालांकि तिथि में परिवर्तन संभव है. अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद के सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने बताया कि फरवरी में रोजगार मेला लगेगा. मामले में सरकार का अगला निर्देश नहीं मिला है.
इस बार के रोजगार मेले में अधिक से अधिक बेरोजगारों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इसमें सरकारी नहीं, निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों की नौकरियां मिलेंगी. इसमें किसी भी पद में अभ्यर्थियों के चयन में विभागीय पदाधिकारियों, कर्मचारियों की कोई भूमिका नहीं रहती है.साल में तीन रोजगार मेले निर्धारित थे. इससे पहले 14 अक्तूबर को रोजगार मेला लगा था. इसके बाद 12 दिसंबर को एक दिवसीय मेला का आयोजन होना था, जो चुनाव को लेकर नहीं हो सका.
जिले में हजारों निबंधित बेरोजगार : जून 2014 तक निबंधित बेरोजगारों की कुल संख्या 50,668 थी. इनमें 45,075 पुरुष एवं 5,393 महिलाएं हैं. हालांकि अब निबंधित बेरोजगारों की संख्या काफी बढ़ चुकी है. वहीं गैर निबंधित बेरोजगारों की संख्या अनुमान के मुताबिक लाखों में है.
नियोजनालय में करायें निबंधन : बेरोजगार युवक व युवती जिन्होंने अबतक अपना निबंधन नियोजनालय में नहीं कराया है, वे नियोजनालय में निबंधन करा सकते हैं. वहीं नियोजनालय की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन निबंधन संभव है.