ईमानदारी से जीवन को आगे बढ़ायें : जेल अधीक्षक

31 बोक 34 – सामग्री वितरण करते जेल अधीक्षक व उपस्थित लोग बोकारो. चास मंडल कारा में बुधवार को हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के बैनर तले आकाश अस्पताल व न्यू सक्सेस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार ने किया़ कहा : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 6:03 PM

31 बोक 34 – सामग्री वितरण करते जेल अधीक्षक व उपस्थित लोग बोकारो. चास मंडल कारा में बुधवार को हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के बैनर तले आकाश अस्पताल व न्यू सक्सेस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार ने किया़ कहा : नव वर्ष में पिछली गलतियों को सुधारें. सच्चाई व ईमानदारी से जीवन को आगे बढ़ायें. संस्था के एसआरओ नील कुसुम, डॉ पद्मा, सेंटर निदेशक नूतन श्रीवास्तव ने महिला बंदियों की समस्याओं को सुना. रेड क्रॉस बिहार के प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी वर्मा व बोकारो रेलवे स्टेशन मास्टर अनंत कुमार सिन्हा ने जीवन को अच्छे ढंग से जीने की कला पर जोर दिया़ मौके पर बंदियों के बीच बीच फल, केक, बिस्कुट, महिला बंदियों के बीच उलेन शॉल व बच्चों को उलेन जैकेट, वस्त्र आदि का वितरण किया़ मौके पर अमन सिंह, गुड्डू वर्मा, अनंत शेखर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version