ड्रॉप आउट महिलाएं देंगे मैट्रिक की परीक्षा
साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत दिलायी जायेगी परीक्षा31 बोक 45 – बैठक में शामिल बीपीएम व प्रेरक.कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय में साक्षर भरत कार्यक्रम के तहत प्रेरकों की बैठक बुधवार को कसमार बीपीएम किशोर कांत की अध्यक्षता में हुई. इसमें कसमार प्रखंड के ड्रॉप आउट महिलाओं व युवतियों को मैट्रिक परीक्षा में शामिल कराने पर […]
साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत दिलायी जायेगी परीक्षा31 बोक 45 – बैठक में शामिल बीपीएम व प्रेरक.कसमार. कसमार प्रखंड मुख्यालय में साक्षर भरत कार्यक्रम के तहत प्रेरकों की बैठक बुधवार को कसमार बीपीएम किशोर कांत की अध्यक्षता में हुई. इसमें कसमार प्रखंड के ड्रॉप आउट महिलाओं व युवतियों को मैट्रिक परीक्षा में शामिल कराने पर चर्चा की गयी. किशोर कांत ने बताया : इसका सारा खर्च साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत उठाया जायेगा. विषयवार प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी. परीक्षा में पास करने वालों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा. बीपीएम ने बताया कि जनवरी में पंजीयन होगा व अक्तूबर माह में परीक्षा ली जायेगी. बीपीएम ने सभी प्रेरकों को ड्रॉप आउट महिलाओं व युवक-युवतियों की सूची जल्द से जल्द सौंपने को कहा है. बैठक में निर्णय लिया गया : साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े कसमार प्रखंड के सदस्यों का मिलन समारोह सात जनवरी को होगा. बैठक में किशोर कांत के अलावा मनोहर मुंडा, सुकदेव महतो, राजेंद्र महतो, संजय कपरदार, मालती देवी, विवेकानंद नायक, तापोसी महतो, रेखा महतो, ललिता देवी, सरिता देवी, लखीकांत महतो, कमलेश जायसवाल, मधु देवी, अजय महतो, धीरेंद्र ठाकुर, सागर महतो, सुलेखा देवी, मुकेश महतो आदि शामिल थे.