बकरी चोर से जुर्माना ले छोड़ा
जैनामोड़. बोदरोटाड़ में बुधवार को दो लोगों को बकरी चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा. दोनों चास के कुर्रा के बताये जाते हैं. बताया जाता है कि बोदरोटाड़ में राशन दुकानदार मास्टर की दो बकरी को रेलवे क्रॉसिंग के सामने से उक्त लोग लेकर भागने लगे. इसके बाद लोगों ने उन्हें दौड़ाकर […]
जैनामोड़. बोदरोटाड़ में बुधवार को दो लोगों को बकरी चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा. दोनों चास के कुर्रा के बताये जाते हैं. बताया जाता है कि बोदरोटाड़ में राशन दुकानदार मास्टर की दो बकरी को रेलवे क्रॉसिंग के सामने से उक्त लोग लेकर भागने लगे. इसके बाद लोगों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. जब-तक पुलिस घटनास्थल पहुंची, तब-तक दोनों को जुर्माना लेकर ग्रामीण छोड़ चुके थे.