ग्रामीणों ने की उपायुक्त से शिकायत

गोमो. जीतपुर अस्पताल के भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर 56 ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देकर उपायुक्त से लिखित शिकायत की है़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के भवन निर्माण में बांग्ला ईंट खुल्लमखुल्ला लगायी जा रही है़ वहीं सीमेंट की मात्रा को भी नजरअंदाज किया जा रहा है़ कार्यस्थल पर अभियंता के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:05 PM

गोमो. जीतपुर अस्पताल के भवन निर्माण की गुणवत्ता को लेकर 56 ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन देकर उपायुक्त से लिखित शिकायत की है़ ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल के भवन निर्माण में बांग्ला ईंट खुल्लमखुल्ला लगायी जा रही है़ वहीं सीमेंट की मात्रा को भी नजरअंदाज किया जा रहा है़ कार्यस्थल पर अभियंता के नहीं रहने से ठेकेदार मनमाने ढंग से कार्य करवा रहा है़ ग्रामीणों ने गुणवत्ता को लेकर कई आरोप भी लगाये हैं़ ग्रामीणों ने सांसद, विधायक, सीएस, प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची के पास भी लिखित शिकायत की है़ पंकज अग्रवाल ने बताया कि पांच जनवरी को इस मामले से मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को अवगत कराया जायेगा़ भवन निर्माण की जांच नहीं होने पर ग्रामीण चरणबद्ध आंदोलन करेंगे़

Next Article

Exit mobile version