सोमारी हटिया मैदान में जागरण की धूम

फोटो – 31 भूली 1,2 और 3 – डी ब्लॉक मे भव्य भगवती जागरण भूली. भूली डी ब्लॉक सोमारी हटिया मैदान में मंगलवार की रात भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि उपमहापौर नीरज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि कंसारी मंडल (अध्यक्ष बार एसोसिएशन), बार एसोसिएशन के महासचिवदेवी शरण सिन्हा , महेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 11:05 PM

फोटो – 31 भूली 1,2 और 3 – डी ब्लॉक मे भव्य भगवती जागरण भूली. भूली डी ब्लॉक सोमारी हटिया मैदान में मंगलवार की रात भव्य भगवती जागरण का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि उपमहापौर नीरज सिंह एवं विशिष्ट अतिथि कंसारी मंडल (अध्यक्ष बार एसोसिएशन), बार एसोसिएशन के महासचिवदेवी शरण सिन्हा , महेंद्र स्वर्णकार, भूली ओपी प्रभारी, प्रदीप कुमार, पार्षद रंजीत कुमार व शकुंतला मिश्रा मौजूद थे. जागरण की शुरुआत सर्वप्रथम मां की पूजा-आराधना से हुई. जय हो महाजागरण ग्रुुप के कलाकार बबलू, रानी, सोनी, सुमिता, चंद्रशेखर एवं मुन्ना के एक से बढ़ कर एक भजनों पर श्रोतागण रात भर झूमते रहे. वादक कलाकार सुरेश, संदीप, तनवीर और राजेश ने अपनी कला के प्रदर्शन से सबों का मन मोह लिया. शुरुआत गणेश वंदना से हुई. इसके पूर्व मां की ज्योत रूप को दुर्गा मंदिर से लाया गया. जागरण को सफल बनाने में लड्डू यादव, अजय सिंह, महेश सिंह, संजय शर्मा, दिनेश यादव, पंकज सिंह, जीतू सिंह, गुड्डू सिंह, जितेंद्र सिंह, छोटू, विनोद, विनय, बलराम सिंह, मुन्ना सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version